LOADING...
टी-20 विश्वकप हुआ स्थगित, ICC ने की ऑफिशियल घोषणा

टी-20 विश्वकप हुआ स्थगित, ICC ने की ऑफिशियल घोषणा

लेखन Neeraj Pandey
Jul 20, 2020
08:35 pm

क्या है खबर?

लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज विराम लग गया है और ऑफिशियली इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्वकप स्थगित कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के दौरान कई बार बैठक की, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका था। हालांकि, आज उन्होंने कोरोना के प्रसार को देखते हुए टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का फैसला ले ही लिया।

टी-20 विश्वकप

2021 और 2022 में लगातार खेला जाएगा टी-20 विश्वकप

2020 में कोई ICC इवेंट भले ही नहीं हो पाएगा, लेकिन अब अगले तीन साल लगातार ICC टूर्नामेंट खेले जाएंगे। 2021 और 2022 में लगातार टी-20 विश्वकप खेले जाएंगे और दोनों ही बार टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा। 2021 में फाइनल 14 और 2022 में 13 नवंबर खेला जाएगा। 2023 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 26 नवंबर को खेला जाएगा।

ICC की स्टेटमेंट

ICC ने जारी किया अपना स्टेटमेंट

ICC ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "IBC बोर्ड ने इस बात पर सहमति जता दी है कि वे तेजी के साथ बदल रहे माहौल पर नजर रखेंगे और हर जानकारी को इकट्ठा करेंगे जिससे कि भविष्य में होस्ट के लिए सही निर्णय लिया जा सके और 2021 तथा 2022 में ग्लोबल इवेंट्स का आयोजन सावधानीपूर्वक और सफलता के साथ किया जा सके।" 2021 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप की तैयारियां शेड्यूल के हिसाब से चल रही हैं।

मनु शॉनी

मौजूद सभी विकल्पों को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय- चीफ एक्सीक्यूटिव

ICC चीफ एक्सीक्यूटिव मनु शॉनी ने कहा, "टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का निर्णय हमारे पास मौजूद सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इससे हमें विश्व के क्रिकेट फैंस के लिए दो सुरक्षित और सफल टी-20 विश्वकप के आयोजन का मौका मिलेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे प्रोसेस के दौरान के प्रमुख शेयरधारकों, सरकारों, सदस्यों, ब्रॉडकास्टर्स, पार्टनर्स और मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम किया गया है।

IPL 2020

IPL के लिए साफ हुआ रास्ता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हाल ही में संकेत दे चुकी है कि सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन कराया जाएगा। हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि UAE में 26 सितंबर से 08 नवंबर तक IPL का आयोजन कराया जा सकता है। टी-20 विश्वकप के ऑफिशियली स्थगित हो जाने के बाद इस बात की उम्मीद है कि अब IPL का शेड्यूल जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।