Page Loader
अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों का समर्थन करेगी ICC, जय शाह ने किया खुलासा
अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों की मदद करेगी ICC

अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों का समर्थन करेगी ICC, जय शाह ने किया खुलासा

Apr 13, 2025
09:03 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों का समर्थन करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत अफगानी महिला क्रिकेटरों की मदद के लिए एक समर्पित कोष स्थापित किया जाएगा, जिससे क्रिकेटरों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। ICC के अध्यक्ष जय शाह ने अफगानी महिला क्रिकेटरों की मदद के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।

बयान

शाह ने क्या जारी किया बयान?

शाह ने कहा, "ICC में हम समावेशिता को बढ़ावा देने और हर क्रिकेटर को अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना आगे बढ़ने का मौका देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने मूल्यवान भागीदारों के सहयोग से हमें इस सहायता कोष को लॉन्च करने पर गर्व है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटर खेल में अपनी यात्रा को जारी रख सकें। यह पहल क्रिकेट के वैश्विक विकास के प्रति हमारी दृढ इच्छा शक्ति को दर्शाती है।"

पृष्ठभूमि

तालिबान के कब्जे के बाद महिला क्रिकेटरों ने छोड़ दिया था देश 

बता दें कि साल 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं पर लगाए गए कठोर प्रतिबंधों को देखते हुए कई महिला क्रिकेटरों ने देश छोड़ दिया था। फिरोजा अमीरी, नाहिदा सपन और अन्य क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में निर्वासित हो गई थी, जहां वह क्लब क्रिकेट खेल रही हैं। अब ICC कोचिंग और आर्थिक सहायता के लिए एक समर्पित कोष स्थापित करेगा, जिससे निर्वासित अफगान महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।