2020 विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगा मैच, जानें कब
क्या है खबर?
किकेट में जब भी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है।
इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच मैच सिर्फ भारत और पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में देखा जाता है।
इस बात से क्रिकेट की कर्ताधर्ता ICC भी अच्छे से वाकिफ है, इसीलिए वो 2020 टी-20 विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराने की योजना बना रही है।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
टी-20 विश्व कप
2020 टी-20 विश्व कप में नहीं होना है भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेला जाएगा। हालांकि, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें आपस में भिड़ सकती हैं।
दरअसल, ICC ने टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है, इसी कारण लीग स्टेज में यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगी।
वॉर्म-अप
भारत-पाकिस्तान के बीच वॉर्म-अप मैच कराने की योजना बना रही है ICC
2020 टी-20 विश्व कप के लीग मैचों में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न होने के कारण ICC दोनों टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच कराने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 टी20 विश्व कप टूर्नामेंट से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच वॉर्म-अप मुकाबला हो सकता है।
2020 टी20 विश्व का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नबंबर, 2020 तक होना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर, 2020 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।
विश्व कप
एक-एक टी-20 विश्व कप जीत चुके हैं भारत और पाकिस्तान
बता दें कि 2020 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक-एक टी-20 विश्व कप जीत चुके हैं। भारत ने जहां एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 टी-20 विश्व कप जीता था। वहीं पाकिस्तान ने 2009 टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में अगले साल दोनों ही टीमें दूसरी पर खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिशें करेंगी।
जानकारी
12 टीमें लेंगी 2020 टी-20 विश्व कप में हिस्सा
2020 टी-20 विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। ICC ने विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है। अन्य चार टीमें क्वालीफायर राउंड जीत कर आएंगी।
18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच 8 टीमें क्वालीफायर राउंड खेलेंगी। उनमें से टॉप 4 को सुपर 12 में जगह मिलेगी।
24 अक्टूबर से सुपर 12 का आगाज़ होगा। जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान और दूसरा मैच भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
जानकारी
ICC टी-20 टीम रैंकिंग की टॉप 8 टीमों ने विश्व कप में किया है सीधा प्रवेश
ICC 2020 टी-20 विश्व कप में ICC की टी-20 टीम रैंकिंग की टॉप 8 टीमों ने सीधा प्रवेश किया है। वहीं अन्य चार टीमें पहले क्वालीफायर राउंड खेलेंगी और उनमें टॉप चार टीमें सुपर 12 में क्वालीफाई करेंगी। श्रीलंका और बांग्लादेश भी क्वालीफायर राउंड खेलेंगी।