ICC टेस्ट रैंकिंग: विलियमसन को पछाड़कर स्मिथ बने नबंर एक बल्लेबाज, कोहली को भी हुआ फायदा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा पंहुचा है और वह चौथे पायदान पर आ गए हैं। कोहली के अलावा बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के रूप में दो अन्य भारतीय मौजूद हैं। एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
स्मिथ ने विलियमसन को पीछे छोड़ा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के अब 891 रेटिंग अंक हो गए हैं। वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन शीर्ष से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेला था। टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार है। स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। वहीं भारत के पंत और रोहित क्रमशः छठे और सातवें पायदान पर हैं।
टॉप-10 में शामिल हैं ये बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ (891), केन विलियमसन (886), मार्नस लाबुशेन (878), विराट कोहली (814), जो रूट (797), ऋषभ पंत (747), रोहित शर्मा (747), हेनरी निकोल्स (732), डेविड वॉर्नर (724) और बाबर आजम (714) .
रबाडा को हुआ फायदा, एंडरसन को हुआ नुकसान
इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वह अब आठवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी कगिसो रबाडा सातवें पायदान पर आ गए हैं। रबाडा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल छह विकेट लिए थे। पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन 850 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।
टॉप-10 में शामिल हैं ये गेंदबाज
पैट कमिंस (908), रविचंद्रन अश्विन (850), टिम साउथी (830), जोश हेजलवुड (816), नील वैग्नर (815), स्टुअर्ट ब्रॉड (793), कगीसो रबाडा (783), जेम्स एंडरसन (783), जेसन होल्डर (754) और मिचेल स्टार्क (744)।
जडेजा और अश्विन हैं टॉप-10 में शामिल
ऑलराउंडर्स की सूची में रविंद्र जडेजा दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। जडेजा के 386 रेटिंग अंक हैं, जो बेन स्टोक्स से सिर्फ नौ रेटिंग अंक अधिक हैं। बता दें जडेजा भी लम्बे समय से टेस्ट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेला था। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 412 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं टॉप-10 ऑलराउंडर्स में जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन के रूप में अन्य भारतीय शामिल हैं।
टॉप-10 में शामिल हैं ये ऑलराउंडर्स
जेसन होल्डर (412), रवींद्र जडेजा (386), बेन स्टोक्स (377), रविचंद्रन अश्विन (353), शाकिब अल हसन (338), काइल जैमीसन (276), मिशेल स्टार्क (275), पैट कमिंस (249), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (243), क्रिस वोक्स (229)