ICC टेस्ट रैंकिंग: जो रूट बने शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज, गेंदबाजी में टॉप-10 में पहुंचे बोल्ट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए थे और वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने टॉप-10 गेंदबाजों में वापसी की है। टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
टॉप-10 में इकलौते इंग्लिश बल्लेबाज हैं रूट
रूट के अब 897 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो दूसरे पायदान पर मौजूद लाबुशेन से पांच अधिक हैं। वहीं लाबुशेन के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ही टॉप-10 में मौजूद हैं। रोहित आठवें और कोहली 10वें स्थान पर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रूट ने ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 27वां टेस्ट शतक जड़ा और शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और एलन बॉर्डर की बराबरी की थी। वह सक्रिय खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
डेरिल मिचेल ने लगाई बड़ी छलांग
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले डेरिल मिचेल ने 33 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और वह अब 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 190 रन बनाए थे और दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 69 रन बनाए थे। संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के बावजूद वह अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके थे।
गेंदबाजी में टॉप-10 में पहुंचे बोल्ट
चोट के कारण दूसरे टेस्ट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाने वाले काइल जैमीसन को तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। जैमीसन के खिसकने से जसप्रीत बुमराह एक पायदान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शाहीन अफरीदी चौथे जबकि कगीसो रबाडा पांचवे स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट को चार पायदान का फायदा हुआ है और वह नौवें स्थान पर जा पहुंचे हैं।
ऐसी है ताजा टेस्ट रैंकिंग
रविंद्र जडेजा हैं शीर्ष ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में शीर्ष स्थानों पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। भारत के रविंद्र जडेजा 385 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं उनके साथी रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के जैमीसन को ऑलराउंडर की रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह 10वें स्थान पर आ गए हैं।