इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: चोट के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हुए काइल जैमीसन
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट हारने वाली न्यूजीलैंड टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कीवी ऑलराउंडर काइल जैमीसन और विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर चोटिल होकर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। मेहमान न्यूजीलैंड ने ब्लेयर टिकनेर को जैमीसन के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ शामिल कर लिया है। वह जल्द ही अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए जैमीसन
ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में गेंदबाजी करते समय जैमीसन को चोट लग गई, जिसके बाद वह ज्यादातर समय मैदान से दूर रहे और सिर्फ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए। दूसरी तरफ फ्लेचर दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सब्स्टीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए और उन्हें ठीक होने के लिए छह से आठ सप्ताह का समय लग सकता है।
जैमीसन के चोटिल होने पर क्या बोले कोच स्टीड?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "खिलाड़ियों का चोट के कारण दौरे को जल्दी छोड़ने के लिए मजबूर होना हमेशा दुखद होता है। जैमीसन ने पहले लॉर्ड्स टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी और मुझे पता है कि दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद वह कितना निराश थे। वह हमारे अहम खिलाड़ी हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह इस साल के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हो।"
ऐसा रहा जैमीसन का प्रदर्शन
जैमीसन ने लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजी में कुल छह विकेट (2/20 और 4/79) लिए थे। हालांकि, वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके थे और दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 16.3 ओवर गेंदबाजी की थी और बिना विकेट दिए 66 रन दिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में 14 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाया था।
आखिरी टेस्ट को जीतने का प्रयास करेगी न्यूजीलैंड
इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट को पांच-पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी टेस्ट 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जिसे कीवी टीम हर हाल में जीतकर क्लीन स्वीप होने से बचने का प्रयास करेगी। केन विलियमसन पहले ही चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों से परेशान चल रही मेहमान टीम की डगर कठिन रहने वाली है।