
हेडिंग्ले टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराया, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
कल के स्कोर 215/2 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 278 रनों पर ही सिमट गई।
भारत की ओर से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड से ओली रॉबिंसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने भारत पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन और क्रैग ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत 432 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रूट के अलावा हसीब हमीद, रोरी बर्न्स और डेविड मलान ने अर्धशतक लगाए।
वहीं भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 278 रन ही बना सकी। ओली रॉबिंसन सबसे सफल गेंदबाज रहे।
शतकीय पारी
रूट ने लगाया शानदार शतक
रूट ने 2021 में अपना छठा टेस्ट शतक और कुल मिलाकर 23वां शतक लगाया।
उन्होंने 165 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी खेली।
इस साल उनके शतक इस प्रकार रहे: 228 बनाम श्रीलंका, गाले; 186 बनाम श्रीलंका, गाले; 218 बनाम भारत, चेन्नई; 109 बनाम भारत, ट्रेंट ब्रिज; 180* बनाम भारत, लॉर्ड्स; 121 बनाम भारत, हेडिंग्ले।
रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा है।
रोहित शर्मा
रोहित ने लगाया शानदार अर्धशतक
केएल राहुल (8) के जल्दी आउट हो जाने के बाद दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने टिककर बल्लेबाजी की।
रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।
मुश्किल परिस्थितियों में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक बनाया।
रोहित ने 156 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। ओली रॉबिंसन ने उनका विकेट 116 के टीम स्कोर पर लिया।
जानकारी
पुजारा और कोहली ने लगाए अर्धशतक
पहली पारी में शून्य दर्ज करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अगली पारी में 91 रन बनाए। 33 वर्षीय पुजारा ने अपना 30वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए। यह उनका 26वां अर्धशतक था।
एंडरसन
एंडरसन ने इंग्लैंड में पूरे किए 400 विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में छह रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट लिया।
एंडरसन के टेस्ट में अब 630 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अपने 400 विकेट पूरे किए हैं। वह मुथैया मुरलीधरन के बाद अपने घर पर 400 या अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं।
फिलहाल उन्होंने अब तक सीरीज में 13 विकेट ले लिए हैं।
रॉबिंसन
रॉबिंसन ने लिया फाइव विकेट हॉल
अपना चौथा टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने शानदार प्रदर्शन किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल (5/65) लिया।
जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक उनके नाम 23 विकेट हो गए हैं।
टेस्ट करियर में उन्होंने अपना दूसरा फाइव विकेट हॉल लिया है।
शमी
शमी ने SENA देशों में पूरे किए अपने 100 विकेट
भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए।शमी ने रोरी बर्न्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और क्रैग ओवर्टन को पवेलियन भेजा। इस दौरान उन्होंने SENA देशों में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, जहीर खान और इशांत शर्मा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
बुमराह, जडेजा और सिराज ने दो-दो विकेट लिए।