जसप्रीत बुमराह ने लगाई ICC टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग, अश्विन-जडेजा को हुआ भारी नुकसान
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। बुमराह इससे पहले टेस्ट रैंकिंग में 16वें पायदान पर थे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद वह 774 प्वाइंट के साथ 7वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, पहले टेस्ट में टीम में जगह न बना पाने वाले अशविन टॉप-10 गेंदबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह ने किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर भारत को आसानी से टेस्ट मैच जिता दिया। दूसरी पारी में बुमराह ने 8 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 7 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। बुमराह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग से बाहर हुए रविचंद्रन अश्विन
बता दें कि इस टेस्ट से पहले आर अश्विन ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 763 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर थे। लेकिन पहले टेस्ट में अंतिम ग्यारह में जगह न मिलने के कारण अब वह 13वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में सिर्फ दो विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को भी तगड़ा झटका लगा है। जडेजा ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवे स्थान से 10वें नंबर पर लुढ़क गए हैं।
नंबर वन पर काबिज हैं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस
ICC की अपडेटेड गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 पवाइंट्स के साथ पहले नंबर काबिज हैं। हालांकि, कमिंस के प्वाइंट्स में 6 अंको की गिरावट जरूर हुई है। वहीं ICC की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्पीड स्टार कगीसो रबाडा 851 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। साथ ही भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के कीमर रोच 772 प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर आ गए हैं।
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की अपडेटेड रैंकिंग
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग- पैट कमिंस (908), कगीसो रबाडा (851), जेम्स एंडरसन (814), वर्नोन फिलांडर (813), ट्रेंट बोल्ट (793), नील वाग्नर (785), जसप्रीत बुमराह (774), कीमर रोच (772), मोहम्मद अब्बास (770) और रविंद्र जडेजा (763)।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने लगाई लंबी छलांग
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 154 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम लंबी छलांग लगाकर 724 प्वाइंट्स के 8वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं विराट कोहली के अंको में भी 12 प्वाइंट्स की गिरावट हुई है। लेकिन कोहली ICC की बल्लेबाजों की रैंकिंग में 910 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में 904 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग- विराट कोहली (910), स्टीव स्मिथ (904), केन विलियमसन (878), चेतेश्वर पुजारा (856), हेनरी निकल्स (749), दिमुथ करुणारत्ने (733), जो रूट (726), टॉम लाथम (724), एडन मार्करम (719) और क्विंटन डिकॉक (718)।