ICC टेस्ट रैंकिंग: यशस्वी जायसवाल तीसरे स्थान पर पहुंचे, जसप्रीत बुमराह ने गंवाया नंबर-1 पायदान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के यशस्वी जायसवाल अब तीसरे रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपने शीर्ष स्थान गंवाया है। बुमराह को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने अब शीर्ष स्थान हासिल किया है। हाल ही में रबाडा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन किया था। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
जायसवाल को हुआ एक पायदान का फायदा
जायसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है। भारतीय युवा बल्लेबाज अब 790 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 30 और 77 रन के स्कोर किए थे। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं है। इंग्लैंड के जो रूट 903 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
रबाडा ने बुमराह को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया
रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए टेस्ट में कुल 9 विकेट (3/26 और 6/46) लिए थे। उनके अब 860 रेटिंग अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 847 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह तीसरे और रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। बता दें कि पुणे टेस्ट में बुमराह कोई विकेट नहीं ले सके थे, जबकि अश्विन ने कुल 5 विकेट लिए थे।
इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान
ऋषभ पंत को 5 पायदान का नुकसान हुआ है। वह अब 708 रेटिंग अंको के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को 6 पायदान का घाटा हुआ है। ये दिग्गज बल्लेबाज अब 688 रेटिंग अंको के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को 2-2 पायदान का नुकसान हुआ है। जडेजा अब आठवें और कुलदीप 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में शौद शकील ने शतक लगाया था। बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 20 पायदान की छलांग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पुणे टेस्ट में रचिन रविंद्र ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। वह अब 8 पायदान के फायदे के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में पाकिस्तान के नोमान अली ने शीर्ष-10 में प्रवेश किया है।