ICC ने PCB की अपील के बाद रावलपिंडी पिच से वापस लिए डिमेरिट प्वाइंट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रावलपिंडी की पिच को दिए गए डिमेरिट प्वाइंट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अपील के बाद वापस ले लिया है। पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच की पिच को औसत से नीचे का दर्जा दिया गया था। उस समय PCB चीफ रहे रमीज राजा ने खुद पिच की जमकर आलोचना की थी और बाद में ICC ने इसे डिमेरिट प्वाइंट दिया था।
क्यों वापस लिया गया डिमेरिट प्वाइंट?
PCB ने डिमेरिट प्वाइंट के खिलाफ अपील की थी। ICC रिव्यू कमेटी ने मैच के फुटेज देखे और इसे खेलने लायक बताया। ICC का मानना है कि पिच पर 37 विकेट गिरे और परिणाम निकला तो इसे सपाट नहीं कहा जा सकता। यदि यह प्वाइंट वापस नहीं लिया जाता और रावलपिंडी को एक और डिमेरिट प्वाइंट मिलता तो इसपर बैन लग सकता था। इस टेस्ट में कुल 1,768 रन बने थे और इंग्लैंड ने मैच 74 रनों से जीता था।