ICC टी-20 रैंकिंग: विराट कोहली ने लगाई बड़ी छलांग, गेंदबाजों में टॉप-10 में लौटे भुवनेश्वर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 रैंकिंग जारी कर दी है। सबसे ज्यादा फायदा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने UAE में हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें, कोहली कोहली दूसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी रहे थे, जबकि हसरंगा ने श्रीलंका को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आइए रैकिंग पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में हसरंगा को हुआ फायदा
हसरंगा को गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा हुआ है और अब वह छठे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने आलराउंडर की सूची में सात पायदान की छलांग लगाई है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में छह गेंदों में नौ विकेट लिए थे और बल्ले से कुछ उपयोगी पारी खेली थी। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल में हसरंगा ने तीन विकेट लिए थे।
कोहली ने लगाई बड़ी छलांग
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था। उन्होंने एशिया कप में 92 की उम्दा औसत के साथ 276 रन बनाए थे। उन्होंने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर टी-20 सीरीज खेलने वाले हैं और अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
बाबर आजम एक पायदान खिसके
एशिया कप में 281 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे मोहम्मद रिजवान रैंकिंग पर शीर्ष पर बने हुए हैं। उसके 810 रेटिंग अंक हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर का एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वह 771 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के डेविड मालन क्रमशः अगले दो पदों पर काबिज हैं।
टॉप-10 में पहुंचे भुवनेश्वर कुमार
गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार चार पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांच विकेट (5/4) लिए थे। पाकिस्तान के हारिस रऊफ नौ पायदान ऊपर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं मोहम्मद नवाज को सात पायदान का फायदा हुआ है और 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जोश हेजलवुड शीर्ष पर बरकरार हैं और उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी हैं। शम्सी के बाद इंग्लैंड के आदिल राशिद हैं।
शाकिब बने नए नंबर एक ऑलराउंडर
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने एशिया कप 2022 में बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया, जिसका घाटा उन्हें हुआ है। वह ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष स्थान से खिसक गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 248 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं इंग्लैंड के मोईन अली, हसरंगा और ग्लेन मैक्सवेल अगले तीन स्थानों पर हैं। भारत के हार्दिक पंड्या 160 रेटिंग अंको के साथ सातवें स्थान पर हैं।