
ICC टी-20 रैंकिंग: अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंचे सूर्यकुमार, अक्षर को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
दूसरी तरफ गेंदबाजों में अक्षर पटेल ने बड़ी छलांग लगाई है।
आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
सूर्यकुमार
तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार ने बनाए थे 69 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई और 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके लगाए थे। उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की थी।
सूर्यकुमार के अब 801 रेटिंग अंक हो गए हैं।
उनके बाद रोहित 13वें और कोहली 15वें स्थान पर मौजूद भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं।
रैंकिंग
शीर्ष पर बरकरार रिजवान
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में मोहम्मद रिजवान ने 67 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया था। वह 861 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
वहीं बाबर 799 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम चौथे जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच पांचवे स्थान पर हैं।
बाकी शीर्ष-10 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अक्षर पटेल
गेंदबाजों में अक्षर पटेल ने लगाई बड़ी छलांग
गेंदबाजों की रैंकिंग में अक्षर पटेल को बड़ा फायदा पहुंचा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। तीन मैचों में आठ विकेट लेने वाले अक्षर अब 33वें से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 6.30 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
वहीं भुवनेश्वर कुमार शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह 10वें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग
हेजलवुड शीर्ष पर बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 737 रेटिंग अंको के साथ गेंदबाजों के बीच शीर्ष पर बने हुए हैं।
उन्होंने तीसरे मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ एक विकेट (1/40) लिया था।
वहीं तबरेज शम्सी (716) और आदिल रशीद (698) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
अफगानिस्तान के राशिद खान 696 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एडम जैम्पा को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह छठे स्थान पर खिसक गए हैं।