विराट कोहली के 4,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। शुरुआती झटकों के बाद संकट में दिखाई दे रही है, ऐसे वक्त में कोहली ने टीम को संभाला। आइये जानते हैं कोहली की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही कोहली की पारी
शुरुआती झटके लगने के कारण कोहली 50 रन (40 गेंद) को इस पारी में धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की ओर से अपना 37वां अर्धशतक भी पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 43 गेंदों में महत्वपूर्ण 47 रनों की साझेदारी की। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें नंबर के बल्लेबाज कोहली इस विश्व कप में शानदार लय में है, वे चार अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक 296 रन बना चुके हैं।
ऐसा है कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
34 साल के कोहली ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 115 मैच खेले हैं। 107 पारियों में 52.73 की प्रभावशाली औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4,008 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 122* रनों का है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 138.01 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले विराट ने अब तक 356 चौके और 117 छक्के भी जमाए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बादशाह हैं कोहली
वैसे तो कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में समान रूप से सफल हैं, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में वे कई रिकॉर्ड्स के शिखर पर खड़े हैं। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे दूसरे सर्वाधिक चौके (356) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत (52.73) सर्वाधिक है। अन्य किसी बल्लेबाज का औसत 50 का भी नहीं है। (कम से कम 20 पारियां)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने 4,000 से पहले 3,000 रन भी सबसे पहले पूरे किए थे। उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ भी उनकी रनों की होड़ जारी रहती है। रोहित ने अब तक इस फॉर्मेट में सबसे पहले 2,500 और 3,500 रन पूरे किए थे। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले 500, 1,000, 1,500 और 2,000 रन पूरे किए थे।