टी-20 विश्व कप 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है बाधा
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 23 अक्टूबर को मैच प्रस्तावित है।
मौसम का पूर्वानुमान यही बता रहा है कि मैच के समय बारिश फैंस को निराश कर सकती है।
मेलबर्न और उसके आसपास पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है।
आइये आपको बताते हैं मैच के दिन मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।
भविष्यवाणी
क्या कहती है मौसम की भविष्यवाणी?
Weather25.com के मुताबिक, मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पूरे दिन बारिश होने की संभावना है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं ऐसी संभावना है कि दोपहर 12:30 बजे के आसपास तेज बारिश होगी।
अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा।
इस मैच को लेकर फैंस में खासा क्रेज है, मैच के ऑनलाइन टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए थे।
कड़वी याद
पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगा भारत
दुबई में पिछले साल आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
शाहीन शाह अफरीदी के शानदार स्पैल ने भारत के शीर्ष क्रम को ढहा दिया था।
अकेले विराट कोहली ने उस मैच में अर्धशतक जमाते हुए संघर्ष किया था।
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद अर्द्धशतक जमाए थे।
चुनौती
मेगा इवेंट के लिए भारत की तैयारी
पिछले महीने एशिया कप में भारत का प्रदर्शन औसत रहा था, टीम फाइनल तक में जगह नहीं बना पाई थी।
हालांकि, इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत अपना लोहा मनवाया।
इस जीत के बावजूद टीम की कुछ कमजोरियां उजागर हुई थी। टीम की गेंदबाजी बिखरी हुई सी नजर आई थी और फील्डिंग भी औसत दर्जे की थी।
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में डेथ बॉलिंग यकीनन टीम की सबसे बड़ी चिंता है।
जानकारी
ग्रुप-2 में हैं दोनों टीमें
भारत और पाकिस्तान दोनों इस मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। क्वालीफाइंग चरण से दो और टीमें ग्रुप में शामिल होंगी।
तैयारी
ऐसी है पाकिस्तान की हालिया फॉर्म
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी, वे वहां उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम का दर्द तब और बढ़ गया जब उसे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।
हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली गई ट्राई सीरीज को जीतकर टीम ने कुछ राहत की सांस ली।
मध्यक्रम में कमजोर बल्लेबाजी टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है।
आखिरी भिड़ंत
भारत बनाम पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत
दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई थीं। तब पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया था।
भारत ने पहले खेलते हुए 181/7 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 182/5 रन बनाते हुए बाजी मार ली थी।
मैच में कोहली (60) और रिजवान (71) ने अर्धशतक जमाए थे।
हालांकि इससे पूर्व भारत (148/5) ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान (147) को पांच विकेट से शिकस्त दी थी।