Page Loader
टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई (तस्वीर: ट्विटर/@T20WorldCup)

टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Nov 04, 2022
12:56 pm

क्या है खबर?

एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेले गए टी-20 विश्व कप के 37वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग पक्का कर लिया है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुंचने वाले पहली टीम बन सकती हैं। दूसरे स्थान के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला है। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

लेखा-जोखा

न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 185 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' केन विलियमसन (61) ने शानदार अर्धशतक जमाया। 186 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। टीम की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 37 ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

प्रदर्शन

लंबे समय बाद लय में दिखाई दिए विलियमसन

वापसी के बाद से ही खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक रहा, जो उन्होंने 32 गेंदों में पूरा किया। इस पारी में विलियमसन ने 174.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ 31 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी।

उपलब्धि

जोशुआ ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। आयरलैंड क्रिकेट टीम का यह तेज गेंदबाज एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी बना। उन्होंने 2022 में अब तक 26 मैचों में 39 विकेट झटके हैं। जोशुआ ने नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2022 में 38 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

टिम साउथी बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

तेज गेंदबाज टिम साउथी ने इस मुकाबले में चार ओवर फेंकते हुए 29 रन खर्च किए और दो विकेट अपने झोली में डाले। 7.20 की इकॉनमी के साथ वे कुछ महंगे जरूर रहे, लेकिन उन्होंने एक बड़ी उपबल्धि हासिल की। 33 साल के साउथी (129) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कीवी गेंदबाज ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (127) को पीछे छोड़ा।

रिकॉर्ड्स

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के खिलाफ ये दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर (185/6) रहा। इस टीम के खिलाफ कीवियों का सबसे बड़ा स्कोर 198/5 है जो उसने 2009 में बनाया था। जोशुआ टी-20 विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ब्रेट ली (2007), कर्टिस कैंपर (2021), वनिंदु हसरंगा (2021), कगिसो रबाडा (2021) और कार्तिक मयप्पन (2022) ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं।