
टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में मोहम्मद रिजवान ने जमाया अर्धशतक, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को शानदार अर्धशतक जमाया।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 23वां अर्धशतक रहा।
रिजवान ने कप्तान बाबर के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत देते हुए इस बड़े मुकाबले में महत्वपूर्ण रन बनाए।
उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आइये जानते हैं रिजवान की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
पारी और साझेदारी
ऐसी रही रिजवान की पारी
इस पारी में रिजवान ने 132.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए।
उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें उनके पांच चौके भी शामिल रहे।
उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर 76 गेंदों में 105 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी भी निभाई।
ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज रिजवान का इस विश्व कप में ये पहला अर्धशतक रहा।
आंकड़े
ऐसा रहा है रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
30 वर्षीय रिजवान ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 79 मैच खेले हैं।
68 पारियों में उन्होंने 49.43 की औसत के साथ 2,620 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 104* रनों का है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 126.75 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक 228 चौके और 68 छक्के भी जमाए हैं।
वे पाकिस्तान के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
प्रदर्शन
इस साल कैसा रहा है रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन?
रिजवान ने इस साल 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.71 की औसत के साथ 981 रन बनाए हैं।
इस साल उन्होंने 123.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 अर्धशतक भी जमाए हैं।
88* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस साल इस फॉर्मेट में 78 चौके और 21 छक्के जमाए हैं।
रिजवान इस साल इस फॉर्मेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
भारत के सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक सर्वाधिक रन (1,026) बनाए हैं।