टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या ने जमाया शानदार अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 168/6 का स्कोर बनाया। उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही हार्दिक की पारी
इस पारी में हार्दिक ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया। टिकने के बाद उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (50) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। वह पारी की आखिरी गेंद पर हिट-विकेट आउट हो गए।
विश्व कप में हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक के लिए बल्ले से अब तक शानदार विश्व कप रहा है। उन्होंने अब तक छह मैचों में 25.60 की औसत और 131.95 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी और कोहली के साथ साझेदारी करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
ऐसा रहा है हार्दिक का करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हार्दिक के नाम 79 मैचों में 25.38 की औसत और 146.39 की स्ट्राइक रेट से 1,117 रन दर्ज हो गए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए हैं, जिसमें 71* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह अब तक बल्लेबाजी में 78 चौके और 61 छक्के भी ठोके हैं। बता दें उन्होंने इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने 1,000 रन भी पूरे किए थे।
ऐसी रही भारत की पारी
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (5) नौ के स्कोर पर पारी के दूसरे ओवर में आउट हो गए। वहीं रोहित शर्मा (27) और सूर्यकुमार यादव (14) भी कमाल नहीं कर सके। मुश्किल घड़ी में हार्दिक ने विराट के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए। दूसरी तरफ क्रिस जॉर्डन ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।