ICC रैंकिंग: हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को बेहतर प्रदर्शन का मिला ईनाम
भारत के टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर्स की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के 2-1 से जीत दर्ज की थी। पांड्या इस सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी हासिल किया था। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी रैंकिंग में आठ स्थानों की छलांग मारी है।
पांड्या, शाकिब से केवल दो अंक ही पीछे
पांड्या ने भारत को कीवियों के खिलाफ सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने चार विकेट लेकर विरोधियों की कमर तोड़कर रख दी थी। सीरीज में उन्होंने 66 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी लिए थे। पांड्या अब 250 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वह सूची में केवल बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (252) से दो अंक ही पीछे हैं।
अर्शदीप गेंदबाजी रैंकिंग में 13वें नंबर पर पहुंचे
अर्शदीप ने तीन मैचों की सीरीज में पांच विकेट लिए थे जिसमें निर्णायक में उनका शानदार प्रदर्शन (2/16) भी शामिल था। फॉर्म में वापसी के बाद यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गया है। अर्शदीप को इस साल 'ICC इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया गया था। हालांकि, वह पुरस्कार नहीं जीत सके, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा था।
शुभमन गिल ने टॉप-50 में किया प्रवेश, 168 स्थानों की मारी छलांग
भारत के उभरते सितारे शुभमन गिल ने कीवियों के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 63 गेंदों पर 126* रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। गिल का यह स्कोर अब एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर है। 23 वर्षीय गिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में 168 स्थानों की बड़ी छलांग मारी है। वह केवल छह टी-20 मैच खेलने के बाद अब 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, गेंदबाजी में राशिद शीर्ष पर
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (906 रेटिंग अंक) ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। वह 900 से अधिक के रेटिंग अंकों के साथ सूची में एकमात्र बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (836) उनसे काफी पीछे हैं। इस बीच अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (698) अभी भी क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं।
बटलर ने मारी छह स्थानों की छलांग
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में छह पायदान की छलांग के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ा था। बटलर के साथ 232 रन की साझेदारी करने वाले डेविड मलान रैंकिंग में 31 पायदान की छलांग लगाकर 58वें स्थान पर पहुंच गए। जोफ्रा आर्चर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी सीरीज में छह विकेट लिए थे। वह गेंदबाजी रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।