
ICC टी-20 रैंकिंग: राशिद खान को हुआ फायदा, शीर्ष 10 गेंदबाजों में हुई वापसी
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर राशिद खान को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवार को जारी की गई टी-20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में वह टी 4 स्थानों की छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 10 (9वें) में पहुंच गए हैं।
आयरलैंड के खिलाफ उनकी दमदार गेंदबाजी के कारण ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था।
जानकारी
अफगानिस्तान ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज
अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 3 टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसमें राशिद का शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 3 मैचों में 5.62 की औसत से सर्वाधिक 8 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
अन्य
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक 2 स्थान ऊपर चढ़कर 55वें, आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल 7 स्थान ऊपर चढ़कर 39वें, मार्क अडायर 2 स्थान चढ़कर 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद पहले पायदान पर बने हुए हैं।
बता दें कि राशिद साल 2018 की शुरुआत में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे और पिछले साल ही शीर्ष 10 से बाहर हुए थे।
बल्लेबाज
टी-20 बल्लेबाज और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में इन्हें हुआ फायदा
टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं।
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आयरलैंड के खिलाफ 90 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद एक स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 50 में आ गए हैं।
इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका 3 स्थानों के सुधार के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।