टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: मैच ड्रॉ होने पर विजेता घोषित करने का फार्मूला निकाले ICC- गावस्कर
इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बारिश से दो दिन खराब हो जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है। दो दिन खराब होने के बाद मैच का परिणाम निकलना मुश्किल होता जा रहा है। मैच ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि, पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि ICC को विजेता घोषित करने के लिए कोई तरीका निकालना चाहिए।
ICC क्रिकेट कमेटी को विचार करके लेना चाहिए निर्णय- गावस्कर
द हिन्दू के मुताबिक गावस्कर ने आज तक से कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रॉ रहने की स्थिति में विजेता घोषित करने के लिए कोई फॉर्मूला जरूर होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "ICC क्रिकेट कमेटी को जरूर सोचना चाहिए और फिर निर्णय लेना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का अंत ड्रॉ के रूप में होगा और ट्रॉफी को बांटा जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी फाइनल में ट्रॉफी बांटी जाएगी।"
पेनल्टी शूटआउट या टाई-ब्रेकर नियम से ले सकते हैं प्रेरणा- गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा कि दो दिन में तीन पारियां खेलना बेहद मुश्किल है और यदि दोनों ही टीमें बेहद खराब बल्लेबाजी करेंगी तब ही ऐसा हो सकेगा। उन्होंने अन्य खेलों की तरह कोई नियम बनाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा, "फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट होता है या फिर विजेता का निर्णय लेने के लिए उनके पास और भी तरीके मौजूद हैं। टेनिस में पांच सेट का मुकाबला होता है और फिर टाई-ब्रेकर भी रहता है।"
अब तक रद्द हो चुका है दो दिनों का खेल
साउथहैम्पटन में हालात इतने खराब हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले चार में से दो दिन बिना किसी खेल के रद्द हो चुके हैं। पहले दिन लगातार बारिश और मैदान गीला होने कारण टॉस भी नहीं हो सका था। मैच के चौथे दिन यानि 21 जून को भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और लगातार बारिश के कारण दिन के खेल को रद्द कर देना पड़ा।
अब तक केवल हुआ है 141.1 ओवर्स का खेल
मैच के चार दिन बीत चुके हैं और अब तक केवल 141.1 ओवर्स का ही खेल हो सका है। चार में से दो दिन रद्द होने के बाद अब परिणाम निकलना मुश्किल हो गया है। दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर्स का ही खेल हो सका था और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त करना पड़ा था। तीसरे दिन भी खराब रोशनी ने खलल डाला और केवल 76 ओवर्स का ही खेल हो पाया था।