ICC ने चुनी महिला टी-20 विश्व कप की टीम, भारत से केवल ऋचा घोष को मौका
रविवार को खत्म हुए महिला टी-20 विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को हराया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इसमें भारत की एकमात्र खिलाड़ी ऋचा घोष को मौका मिला है। आइए पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
ICC ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की नैट स्कीवर ब्रंट को टीम का कप्तान बनाया है। दक्षिण अफ्रीका की 3, इंग्लैंड की 2, ऑस्ट्रेलिया की 4 और भारत-वेस्टइंडीज की 1-1 खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। ICC की पूरी टीम- ताजमिन ब्रिट्स, एलिसा हीली (विकेटकीपर), लॉरा वोलवार्ट, नैट स्कीवर ब्रंट (कप्तान), एश गार्डनर, ऋचा घोष, सोफी एक्लेस्टोन, करिश्मा रामह्रैक, डार्सी ब्राउन, शबनम इस्माइल और मेगन सॉट्ट। 12वीं खिलाड़ी के रूप में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को चुना गया है।
कैसा रहा है ऋचा घोष का प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप में ऋचा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 9वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 5 मैच में 68.00 की औसत और 130.77 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए। इस दौरान उन्होने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज करिश्मा रामह्रैक ने टी-20 विश्व कप 2023 में 3 मैच खेले और 10 की औसत से 3 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.17 की रही।
ऑस्ट्रेलिया के चारों खिलाड़ियों का कैसा रहा विश्व कप में प्रदर्शन ?
हीली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 5 मैच में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए। गार्डनर ने 6 मैच में 36.67 की औसत से 110 रन बनाए और गेंदबाजी में 12.50 की औसत से 10 विकेट लिए। ब्राउन ने 6 मैच में 7 विकेट झटके। मेगन दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी रहीं। उन्होंने 6 मैच में 13.50 की औसत से 10 विकेट लिए।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
ब्रंट इस विश्व कप सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 5 मैच में 72.00 की शानदार औसत से 216 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.18 का रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 28 चौके और 2 छक्के लगाए। एक्लेस्टोन की गेंदबाजी इस विश्व कप में शानदार रही। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। एक्लेस्टोन ने 5 मैच में 7.55 की औसत से 11 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
दक्षिण अफ्रीका की 2 खिलाड़ियों को ICC ने अपनी टीम में मौका दिया है। वोलवार्ट महिला विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैच में 46.00 की औसत और 106.48 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 5 छक्के लगाए। तेज गेंदबाज इस्माइल ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैच में 16.12 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए।