टी-20 विश्व कप: ICC ने चुनी 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट', बाबर आजम को बनाया कप्तान
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। विश्व कप के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' की घोषणा की है।
बाबर आजम को इस टीम का कप्तान चुना गया है। बता दें विश्व कप में बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
जानकारी
ICC के पैनल में शामिल थे ये नाम
ICC के चयन पैनल में इयान बिशप, नताली जर्मनोस और शेन वॉटसन के रूप में तीन कमेंटटर शामिल थे। इनके अलावा लॉरेंस बूथ और शाहिद हाशमी के रूप में दो पत्रकार भी इस पैनल का हिस्सा थे।
शीर्षक्रम
वार्नर, बटलर और बाबर शीर्षक्रम में शामिल
ICC की टीम में डेविड वार्नर और जोस बटलर को बतौर ओपनर चुना है। 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने वार्नर ने 48.16 की औसत से 289 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी ओर बटलर इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने विश्व कप 2021 में 89.66 की औसत से 269 रन बनाए थे।
इस संस्करण में सर्वाधिक रन (303) बनाने वाले बाबर आजम को टीम का कप्तान चुना गया है।
मध्यक्रम
मध्यक्रम में असलंका और मार्कराम को मिली जगह
ICC द्वारा चुनी गई इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में श्रीलंका के चरित असलंका और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम भी शामिल हैं। भले ही श्रीलंका की टीम सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ सकी हो लेकिन टीम से युवा असलंका ने प्रभावित किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज असलंका ने 46.20 की औसत और 147.13 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए।
वहीं मार्कराम ने मध्यक्रम में खेलते हुए 54 की औसत और 145.94 की स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर
मोईन अली और वानिंदु हसरंगा भी चुने गए
'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में इंग्लैंड के मोईन अली और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को भी शामिल किया गया है।
मोईन ने बल्ले से 46 की औसत से निचले क्रम में 96 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में 11.00 की औसत और 5.50 की इकॉनमी रेट से सात विकेट झटके थे।
वहीं हसरंगा इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 9.75 की औसत से 16 विकेट लिए थे। बल्ले से हसरंगा ने 119 रन बनाए।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम रहे लेग स्पिनर एडम जैम्पा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी इस टीम में चुना गया है। जैम्पा ने 12.07 की औसत और 5.81 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए। वहीं हेजलवुड ने 11 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (13 विकेट) और दक्षिण के एनरिक नोर्खिया (9 विकेट) को भी ICC की टीम में चुना गया है।
वहीं शाहीन अफरीदी को 12वां खिलाड़ी चुना गया है।
जानकारी
ऐसी है 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'
डेविड वार्नर, जोस बटलर, बाबर आजम (कप्तान), चरित असलंका, एडेन मार्कराम, मोईन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नोर्खिया और शाहीन अफरीदी (12वां खिलाड़ी).