ICC रैंकिंग: रुतुराज गायकवाड़ टी-20 में शीर्ष-10 में हुए शामिल, अभिषेक शर्मा को भी हुआ फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टी-20 रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। उन्होंने बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में प्रवेश किया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के विरुद्ध दूसरे टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाले गायकवाड़ अब ICC की ताजा रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 13 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे टी-20 में गायकवाड़ ने लगाया था अर्धशतक
दूसरे टी-20 में गायकवाड़ ने 47 गेंद का सामना किया और नाबाद 77 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला था। यह गायकवाड़ का जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा। उनके अब 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.93 की औसत और 141.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 584 रन हो गए हैं। वह 4 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी लगा चुके हैं।
शीर्ष-10 बल्लेबाजों में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बने गायकवाड़
गायकवाड़ के अब 662 रेटिंग अंक हो गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में उनसे बेहतर सिर्फ सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके 821 रेटिंग अंक हैं। बता दें कि सूर्यकुमार ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल के रूप में अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इन दोनों के अलावा कोई अन्य भारतीय शीर्ष-10 बल्लेबाजों में शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
अभिषेक को भी हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में शतक जड़ने का कारनामा करने वाले अभिषेक शर्मा अब 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि अभिषेक ने अब तक सिर्फ 2 ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के दौरान उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में वह शून्य पर आउट हुए थे। अपने दूसरे टी-20 में अभिषेक ने 47 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाजों में रवि बिश्नोई 14वें स्थान पर पहुंचे
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं। वह अब 627 रेटिंग अंको के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है। चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव शीर्ष-10 की सूची से बाहर हो गए हैं। फिलहाल 718 रेटिंग अंको के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं।