ICC रैंकिंग: लाबुशेन ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग, वनडे में किशन को फायदा
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत कर लिया है। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक (937) प्राप्त किए हैं। इसी के साथ उन्होंने कोहली के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंको की बराबरी भी कर ली है। बता दें कोहली ने 2018 में टेस्ट रैंकिंग में 937 रेटिंग अंक प्राप्त किए थे। आइए इस खबर पर विस्तार से नजर डालते हैं।
लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था कमाल
लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 502 रन बनाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट के पहली पारी में दोहरा शतक (204) और दूसरी पारी में नाबाद शतक (104*) लगाया था और पिछले हफ्ते जो रूट को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल डॉन ब्रैडमैन (961), स्टीव स्मिथ (947) और रिकी पोंटिंग (942) ने ही टेस्ट में लाबुशेन से बेहतर रेटिंग हासिल की है।
ट्रैविस हेड ने भी हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
इस बीच लाबुशेन के साथी खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने 774 अंकों के साथ सात पायदान की छलांग लगाई है और अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके टेस्ट करियर की सर्वोच्च रेटिंग है। हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन पारियों में 156.00 की औसत से 312 रन बनाए थे। वहीं, स्मिथ के 875 रेटिंग अंक हैं और वह बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पहुंचा फायदा
मुल्तान टेस्ट में जीत के साथ ही कई इंग्लिश खिलाड़ियों को भी फायदा पहुंचा है। दूसरी पारी में 108 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान ऊपर 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जेम्स एंडरसन 843 रेटिंग के साथ एक स्थान चढ़कर दूसरे पर पहुंच गए है। मुल्तान टेस्ट में तीन विकेट लेने वाले ओली रॉबिन्सन 801 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थानों का फायदा हुआ है।
किशन को वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा
विराट कोहली ने बांग्लादेश के तीसरे वनडे में शतक (113) लगाया था। वह 707 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आखिरी वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले इशान किशन 117 पायदान की बड़ी छलांग लगाते हुए 37वें स्थान पर आ गए हैं। वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-15 में कोई भी भारतीय मौजूद नहीं है। चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह 18वें स्थान पर हैं।