ICC रैंकिंग: जो रूट टेस्ट में बने नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को टी-20 में हुआ फायदा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। विलियमसन अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा रहा था रूट का प्रदर्शन
रूट ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में 3 मैचों की 4 पारियों में 72.75 की उम्दा औसत के साथ सर्वाधिक 291 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे। टेस्ट सीरीज के दौरान ही रूट ने अपने करियर के 12,000 रन पूरे कर लिए थे। ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में उनके अब 872 रेटिंग अंक हो गए हैं।
ये हैं टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज
रूट के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद विलियमसन के 859 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 768 रेटिंग अंक के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के भी 768 रेटिंग अंक हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। वह 751 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल आठवें और विराट कोहली 10वें स्थान पर हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जायसवाल और गिल को हुआ फायदा
जायसवाल को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फायदा पहुंचा है। वह 2 पायदान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 757 रेटिंग अंक हो गए हैं। शुभमन गिल 16 पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग (613) हासिल की है। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई टॉप-10 में एक बार फिर वापस लौटे हैं। वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी-20 में मार्कस स्टोइनिस बने शीर्ष ऑलराउंडर
ऑलराउंडर की टी-20 रनिंग में में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा को नुकसान हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस शीर्ष पर पहुंच गए हैं। हसरंगा अब खिसककर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।