ICC रैंकिंग: शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी तालिका में 5वें स्थान पर पहुंचे, भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग्स जारी की। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ है। उनके 743 रेटिंग अंक हो गए हैं। सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (886) ने कब्जा जमा रखा है। आइए अन्य खिलाड़ियों की स्थिति भी जानते हैं।
शीर्ष-10 में तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज
शीर्ष-10 में शामिल गिल के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (705) है। उन्होंने 9वें स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं और उनके 693 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष-10 में बाबर समेत पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। तीसरे नंबर पर फखर जमान (755) हैं और चौथे नंबर पर इमाम उल हक (745) ने अपना स्थान सुरक्षित कर रखा है।
वनडे गेंदबाजी में कुलदीप 4 स्थान ऊपर चढ़े
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (705) ने पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर उन्हीं के साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (686) काबिज हैं। शीर्ष-10 में कुलदीप यादव दूसरे भारतीय के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाब रहे हैं। वह 4 स्थान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-10 भारतीयों में मोहम्मद सिराज चौथे नंबर पर बरकरार हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष 9 स्थानों में परिवर्तन नहीं हुआ है।
रोहित पर मंडराया शीर्ष-10 से बाहर होने का खतरा
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में शीर्ष-10 में शामिल एकमात्र भारतीय पर रोहित शर्मा पर इससे बाहर होने का खतरा है। वह एक स्थान नीचे गिरकर 10वें स्थान पर आ गए हैं। रोहित के बाद रैंकिंग में अगले भारतीय कोहली हैं जो 14वें नंबर पर हैं। रैंकिंग में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का कब्जा है। इसके बाद जो रूट, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम का नंबर है। मार्नस लाबुशेन को तीन स्थान लुढ़ककर 5वें नंबर पर आ गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीयों का जलवा
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (879) अभी भी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। शीर्ष-10 में शामिल दूसरे भारतीय रविंद्र जडेजा (782) ने दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नंबर-2 पर कगिसो रबाडा हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 2 स्थान नीचे गिरकर 5वें नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 3 स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।