ICC रैंकिंग: शुभमन गिल वनडे में बने नंबर-1 बल्लेबाज, गेंदबाजी में शीर्ष पर पहुंचे सिराज
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि बल्लेबाजों में शुभमन गिल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल अब सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने यह स्थान हासिल किया। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
गिल ने बाबर को पीछे छोड़ा
गिल ने मौजूदा विश्व कप में 6 पारियों में 36.50 की औसत और 36.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। गिल ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध 53 रन की पारी खेली थी। इस विश्व कप में 8 पारियों में 282 रन बनाए वाले बाबर आजम दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
श्रेयस अय्यर को हुआ बड़ा फायदा
श्रेयस अय्यर 17 पायदान की बड़ी छलांग के बाद अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पिछ्ले 2 मैचों में 77 और 82 रन की पारी खेली है। शीर्ष-10 बल्लेबाजों में गिल के अलावा विराट कोहली 770 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में 108.60 की औसत से 543 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 739 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 55.25 की औसत से 442 रन बनाए हैं।
सिराज शीर्ष पर पहुंचे
सिराज ने अपने 8 मैचों में 31.70 की औसत के साथ 10 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 16 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। वह लगातार प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं। सिराज के अब 709 रेटिंग अंक हो गए हैं। उनके बाद दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः केशव महाराज और एडम जैम्पा हैं। शीर्ष-10 भारतीय गेंदबाजों में सिराज के अलावा कुलदीप यादव (चौथे),जसप्रीत बुमराह (आठवें) और मोहम्मद शमी (10वें) हैं।
इन गेंदबाजों को भी हुआ फायदा
इस विश्व कप में फिलहाल सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 31 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जड़ेजा को भी फायदा पहुंचा है। वह अब 8 पायदान ऊपर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को येन्सन 9 पायदान के फायदे के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सभी प्रारूपों में शीर्ष रैंक वाले भारतीयों की बात करें तो, टेस्ट में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, गुडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और कोहली नंबर-1 रह चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गंभीर, कोहली और सूर्यकुमार शीर्ष पर रह चुके हैं।