Page Loader
ICC रैंकिंग: शाहीन अफरीदी बने दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज, सिराज एक स्थान नीचे खिसके 
शाहीन शाह अफरीदी ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC रैंकिंग: शाहीन अफरीदी बने दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज, सिराज एक स्थान नीचे खिसके 

Nov 01, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। ICC वनडे रैंकिंग में विशेष बात यह है कि बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है। आइए रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की स्थिति के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

वनडे गेंदबाजी में सिराज एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर 

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अफरीदी (673) के पहले स्थान पर आते ही ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (663) ने पहले स्थान से दूसरे पर आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (655) दूसरे नंबर से तीसरे पर खिसककर नीचे आ गए हैं। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (651) हैं। भारतीयों में कुलदीप यादव (646) भी एक स्थान नीचे गिरकर 7वें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (629) 11वें नंबर पर हैं।

रिपोर्ट

बाबर का शीर्ष स्थान खतरे में, गिल से मिल रही तगड़ी चुनौती 

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर (818) ने लंबे समय से शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। हालांकि, अब उनका स्थान शीर्ष स्थान खतरे में है। दूसरे स्थान पर काबिज शुभमन गिल (816) और बाबर के बीच अब केवल 2 अंकों का फासला बचा है। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (765) तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं। चौथे स्थान पर डेविड वार्नर (761) का कब्जा है। हेनरिक क्लासेन (741) भी शानदार प्रदर्शन के चलते छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

रिपोर्ट

शीर्ष-10 में तीन भारतीयों को जगह 

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। दूसरे स्थान पर गिल के बाद अगला स्थान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (743) का है जो 5वें नंबर पर काबिज हैं। हालिया विश्व कप में उनका प्रदर्शन कमाल का चल रहा है। रैंकिंग में तीसरे भारतीय विराट कोहली (735) हैं जो 7वें नंबर पर जमे हुए हैं। कोहली का बल्ला भी इन दिनों जमकर आग उगल रहा है।

रिपोर्ट

ऑलराउंडर्स में शीर्ष-10 में एक भी भारतीय नहीं 

वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर जमे हुए हैं। उनके 316 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (297) सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (287) ने कब्जा जमा रखा है। शीर्ष-10 ऑलराउंडर्स में भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग हार्दिक पांड्या की है जो 10वें से 11वें नंबर पर खिसक गए हैं। रविंद्र जडेजा 13वें नंबर पर हैं।