ICC रैंकिंग: रविचंद्रन अश्विन बने टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज, बल्लेबाजों में रोहित शर्मा को फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ है। बता दें कि अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में लिए थे कुल 9 विकेट
अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में कुल 9 विकेट (4/51 और 5/77) लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंग्लिश टीम की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट हॉल लिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36वीं बार 5 विकेट हॉल का कारनामा किया था। इसके साथ ही वह भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। उनके अब 870 रेटिंग अंक हो गए हैं।
बुमराह को हुआ नुकसान
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नुकसान हुआ है। वह अब शीर्ष से खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए थे। उनके अब 847 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने कीवी टीम की पहली पारी के दौरान 31 रन देते हुए 5 विकेट चटकाया था।
कुलदीप ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 15 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। वह अब 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में कुल 7 विकेट चटकाए थे। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को 6 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब 711 रेटिंग अंको के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में कुल 9 विकेट (7/67 और 2/94) चटकाए थे।
रोहित शीर्ष-10 में वापस लौटे
रोहित की शीर्ष-10 बल्लेबाजों में वापसी हुई है। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में शतकीय पारी (103) खेली थी। वह अब 751 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में रोहित के बाद यशस्वी जायसवाल 8वें और विराट कोहली 9वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उनके बाद अगले 2 क्रम में इंग्लैंड के जो रूट और पाकिस्तान के बाबर आजम हैं।