ICC रैंकिंग: रवि बिश्नोई टी-20 में बने शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज, राशिद खान को पीछे छोड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में देखने को मिला है। इस भारतीय गेंदबाज के अब 699 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है।
सीरीज में बिश्नोई ने लिए थे सर्वाधिक विकेट
बिश्नोई ने उस सीरीज में अपने 5 मैचों में 18.22 की औसत के साथ सर्वाधिक 9 विकेट लिए। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट उनके साथी गेंदबाज अक्षर पटेल (6) और ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडोर्फ (6) ने लिए। उस सीरीज में बिश्नोई की इकॉनमी रेट 8.20 रही। उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आया था, जहां उन्होंने 32 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
टी-20 में छठे सबसे बेहतर रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने बिश्नोई
बिश्नोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस प्रारूप में उनसे बेहतर रेटिंग सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (765), जसप्रीत बुमराह (764), कुलदीप यादव (728), युजवेंद्र चहल (706) और हरभजन सिंह (701) ने हासिल की थी।
ये हैं शीर्ष रैंकिंग वाले अन्य गेंदबाज
दूसरे स्थान पर काबिज राशिद के 692 रेटिंग अंक हैं। अन्य 2 स्थानों पर श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद हैं, जिनके 679 रेटिंग अंक हैं। 5वें स्थान पर श्रीलंका के महेश तीक्षणा है, जिसके 677 रेटिंग अंक हैं। बिश्नोई के अलावा टॉप-10 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर 638 रेटिंग अंको के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा
बल्लेबाजों के रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल और ट्रेविस हेड को बड़ा फायदा हुआ है। युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल 16 पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में 168.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 138 रन बनाए हैं। हेड 16 पायदान के सुधार के साथ 29वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 180.77की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव हैं शीर्ष पर बरकरार
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों में शीर्ष रैंकिंग पर बरकरार हैं। उनके 855 रेटिंग अंक हैं। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ही टॉप-10 में मौजूद अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले गायकवाड़ के अब 688 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (787) इस रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद अगले 2 स्थानों पर एडेन मार्करम (756) और बाबर आजम (734) हैं।