ICC रैंकिंग: हार्दिक पांड्या टी-20 में नंबर-1 ऑलराउंडर बने, तिलक वर्मा शीर्ष-10 में पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। पांड्या अब टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके साथ-साथ तिलक वर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है और वह शीर्ष-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
हार्दिक ने हासिल किए 244 रेटिंग अंक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 39* रन की पारी खेली थी। उन्होंने चौथे मुकाबले के दौरान 3 ओवरों में 8 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। यह दूसरी बार है जब पांड्या ने ऑलराउंडर में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। उनके अब 244 रेटिंग अंक हो गए हैं। दीपेंद्र 231 अंको के साथ दूसरे और लिविंगस्टोन 230 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे
तिलक बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में लगातार 2 शतक लगाए थे। उन्होंने 4 मैचों में 140.00 की औसत और 198.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 280 रन बनाए थे। उन्होंने 69 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। तिलक के 806 रेटिंग अंक हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव 788 अंको के साथ चौथे और यशस्वी जायसवाल 706 अंक के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं।
संजू सैमसन को 17 पायदान का हुआ फायदा
भारत के विकेटकीपर संजू सैमसन 17 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2 शतकों के साथ 216 रन बनाए थे। ट्रिस्टन स्टब्स 3 पायदान ऊपर 23वें स्थान पर और हेनरिक क्लासेन 6 पायदान ऊपर 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टब्स ने 4 पारियों में 121.50 की औसत से 113 रन बनाए थे। क्लासेन का सीरीज में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
टी-20 बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के कुसल मेंडिस (3 पायदान ऊपर 12वें स्थान पर) और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शाई होप (16 पायदान ऊपर 21वें स्थान पर) को भी लाभ हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद 10 पायदान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह 3 पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।