ICC रैंकिंग: अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती टी-20 में दूसरे स्थान पर पहुंचे
क्या है खबर?
हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले भारत के अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
अभिषेक और वरुण क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इनके अलावा गेंदबाजी में रवि बिश्नोई को भी फायदा हुआ है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे चक्रवर्ती
चक्रवर्ती अब 705 रेटिंग अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आदिल राशिद (705) की बराबरी की है।
इस सूची में अकील हुसैन (707) शीर्ष पर हैं।
चक्रवर्ती ने 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए।
इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से भी कम (7.67) रही। उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
अभिषेक
अभिषेक ने लगाई बड़ी छलांग
अभिषेक ने टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में 54 गेंदों पर 135 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर के दूसरे शतक में 7 चौके और 13 छक्के लगाए थे।
उन्होंने सीरीज में 5 पारियों में 55.80 की औसत से 279 रन बनाए थे।
अभिषेक ने 38 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। उनके अब 829 रेटिंग अंक हो गए हैं।
उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं, जिनके 855 रेटिंग अंक हैं।
बिश्नोई
रवि बिश्नोई छठे स्थान पर पहुंचे
लेग स्पिनर बिश्नोई ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 26.40 की औसत के साथ 5 विकेट लिए थे। उन्हें 4 पायदान का फायदा हुआ है।
यह युवा स्पिनर अब 671 रेटिंग अंको के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनके चक्रवर्ती के अलावा सिर्फ अर्शदीप सिंह शीर्ष-10 में मौजूद भारतीय हैं। उनके 652 रेटिंग अंक हैं। उन्हें ताजा रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है।
नुकसान
सूर्यकुमार और तिलक को एक-एक पायदान का नुकसान
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक अब 803 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार अब 738 रेटिंग अंको के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में निराश किया था और 5 पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए थे। इस बीच वह 2 पारियों में शून्य पर आउट हुए थे।