ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जुलाई महीने के लिए जैक क्रॉली और क्रिस वोक्स हुए नामांकित
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए इंग्लैंड के जैक क्रॉली और क्रिस वोक्स को नामांकित किया है। इनके अलावा नीदरलैंड के बास डी लीडे भी इस पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं। महिला खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी और एशले गार्डनर के साथ-साथ इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट को नामित किया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्रॉली ने एशेज 2023 में किया था कमाल
क्रॉली ने एशेज 2023 में 5 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 53.33 की शानदार औसत के साथ 480 रन बनाए थे। वह उस्मान ख्वाजा (496) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जुलाई महीने में उन्होंने 58.85 की औसत के साथ 412 रन बना डाले थे। मैनचेस्टर टेस्ट की इकलौती पारी में उन्होंने 189 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के कारण वो टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
एशेज 2023 में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे वोक्स
क्रिस वोक्स ने एशेज 2023 के 3 टेस्ट की 6 पारियों में 18.14 की औसत के साथ 19 विकेट चटकाए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा। उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड की ओर से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। एशेज 2023 में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मिचेल स्टार्क (23) और स्टुअर्ट ब्रॉड (22) ने हासिल किए। बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 79 रन बनाए।
बास डी लीडे ने विश्व कप क्वालीफायर्स में छोड़ी थी छाप
लीडे ने विश्व कप क्वालीफायर्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विश्व कप का टिकट दिलाया था। उन्होंने जुलाई में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच में 5 विकेट लेने के बाद शतक (123) लगाया था। वह वनडे में शतक लगाने और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे पुरुष खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले रोहन मुस्तफा, पॉल कॉलिंगवुड और विवयन रिचर्ड्स ने एक वनडे में शतक और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था।
नामित महिला खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पेरी ने 4 पारियों में 69.00 की औसत और 83.13 की स्ट्राइक रेट से कुल 276 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 91 रन रहा था। उसी सीरीज में उनकी साथी खिलाड़ी गार्डनर ने 4 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 40.0 की औसत और 129.03 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए। साइवर-ब्रंट ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में 271 रन बनाए थे।