
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जनवरी के लिए वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ ने जीता पुरस्कार
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के शमर जोसेफ को जनवरी महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओली पोप और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है।
बता दें कि जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करके विश्व क्रिकेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
प्रदर्शन
जोरदार रहा था जोसेफ का प्रदर्शन
जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले टायरेल जॉनसन के बाद वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे।
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 68 रन देकर 7 विकेट झटके थे।
उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण ही कंगारू टीम 216 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 8 रन से मैच हार गई थी।
बयान
पुरस्कार जीतने के बाद क्या बोले जोसेफ?
जोसेफ ने पुरस्कार जीतने के बाद अपने साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का आभार जताया।
ICC ने उनके हवाले से लिखा, "मैं यह पुरस्कार जीतकर बेहद खुश हूं। विश्व क्रिकेट में ये पुरस्कार पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के हर पल का पूरा आनंद लिया। यह मेरे लिए वास्तव में एक यादगार क्षण था और मैं बस कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहता हूं।"
प्रदर्शन
जनवरी में ऐसा रहा था पोप और हेजलवुड का प्रदर्शन
पोप ने जनवरी में सिर्फ एक टेस्ट भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे।
हेजलवुड ने जनवरी महीने के दौरान 11.63 की औसत से 19 विकेट लिए थे।
उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध सिडनी टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए थे।
इसके बाद वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 9 विकेट (4/44 और 5/35) और गाबा टेस्ट में 5 विकेट (2/38 और 3/23) लिए थे।
महिला वर्ग
महिला वर्ग में एमी हंटर ने जीता पुरस्कार
महिला वर्ग में आयरलैंड की एमी हंटर को ये पुरस्कार मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एलिसा हीली को पीछे छोड़कर ये सम्मान हासिल किया।
हंटर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्रमशः 101*, 77* और 42 रन के स्कोर किए थे।
मूनी ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 अर्धशतक लगाए थे। हीली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपने बल्ले से कमाल किया था।