Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए नामांकित हुए मैट हेनरी समेत ये खिलाड़ी 
मार्च में मैट हेनरी ने किया था कमाल का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मार्च के लिए नामांकित हुए मैट हेनरी समेत ये खिलाड़ी 

Apr 04, 2024
04:40 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मार्च महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को नामित किया है। उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था। हेनरी के साथ-साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम के कामिंदु मेंडिस और आयरलैंड क्रिकेट टीम के मार्क अडायर भी पिछले महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की दौड़ में नामांकित हुए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा था हेनरी का प्रदर्शन 

हेनरी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले वेलिंग्टन टेस्ट में कुल 8 विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट (7/67 और 2/94) अपने नाम किए थे। हेनरी की जोरदार गेंदबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड को अपने घर पर शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

मेंडिस

बांग्लादेश के खिलाफ खूब चला मेंडिस का बल्ले 

बीते महीने कामिंदु ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 102 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे। वह किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले नंबर-7 या उससे निचले क्रम के पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 सीरीज में क्रमशः 65*, 19, 37 और 12 के स्कोर किए।

मार्क

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीत में नायक रहे थे मार्क अडायर

आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसमें अडायर की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। इस तेज गेंदबाज ने टॉलरेंस ओवल के मैदान पर खेले गए उस मैच में कुल 8 विकेट (5/39 और 3/56) लिए थे। टेस्ट सीरीज के ठीक बाद वनडे सीरीज में उन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए थे। आखिरी में टी-20 सीरीज में उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।

महिला

ये महिला खिलाड़ी भी हुई नामांकित 

महिला खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, इंग्लैंड की मैया बाउचर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर नामांकित हुई हैं। ऑलराउंडर गार्डनर ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 8 विकेट लिए और टी-20 सीरीज में 4 विकेट चटकाए थे। बाउचर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 223 रन (औसत- 55.75) बनाए थे। वहीं केर ने इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में 114 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट लिए थे।