Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी महीने के लिए रविंद्र जडेजा समेत ये खिलाड़ी हुए नामित
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रविंद्र जडेजा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC_

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी महीने के लिए रविंद्र जडेजा समेत ये खिलाड़ी हुए नामित

Mar 07, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नामांकित किया है। जडेजा के अलावा वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस पुरस्कार के लिए नामित हुए। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट, इंग्लैंड की नताली साइवर-ब्रंट और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर महिला वर्ग में नामित हुई हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

जडेजा 

जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं जडेजा 

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने पहले 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट चटकाए, जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/42) भी शामिल है। इन दोनों मैचों में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे।

ब्रूक 

न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रूक ने किया था कमाल  

इंग्लैंड के बल्लेबाज ब्रूक ने पिछले महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 82.25 की औसत के साथ 329 रन बनाए। वह उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। दिलचस्प रूप से इस टेस्ट सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 110.40 का रहा था। उनके स्कोर क्रमशः 89, 54, 186 और 0 रहे थे। पिछले महीने उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 वनडे भी खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए थे।

मोती 

जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी में चमके मोती 

बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज की 1-0 की जीत के मुख्य सूत्रधार थे। उन्होंने दो मैचों में 13.63 की औसत से 19 विकेट लिए थे। मोती ने सीरीज के दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने पहली पारी में 37 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

महिला खिलाड़ी 

नामित हुई महिला खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?

दक्षिण अफ्रीकी टीम पिछले महीने महिला टी-20 विश्व कप में उपविजेता रही थी, जिसमें लौरा वोल्वार्ड्ट ने 46 की औसत के साथ सर्वाधिक 230 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी। साइवर-ब्रंट ने विश्व कप में 72 के शानदार औसत से 216 रन बनाए थे। ऑलराउंडर गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने गेंदबाजी में 10 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में 110 रन बनाए थे।