ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: नवंबर के लिए मोहम्मद शमी सहित ये खिलाड़ी हुए नामांकित
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने नवंबर महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल भी इस सम्मान के लिए नामित होने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ी हैं। बता दें कि इन 3 तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने कमाल का प्रदर्शन किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे शमी
शमी ने इस वनडे विश्व कप 2023 में सिर्फ 7 मैच खेले, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट ले लिए। दिलचस्प बात यह रही कि शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था। उन्होंने पिछले महीने नवंबर में सिर्फ 5 वनडे मैच खेले, जिसमें 12.06 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे।
नवंबर में मैक्सवेल ने जड़ा था दोहरा शतक
मैक्सवेल ने पिछले महीने अपने 3 वनडे मैचों में 152.23 की स्ट्राइक रेट और 204 की औसत से 204 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट भी लिए। इसके बाद भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने 207.14 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए थे। नवंबर में ही विश्व कप मुकाबले में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक (201*) लगाने का कारनामा किया था। वह लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने थे।
मैक्सवेल ने बनाया था ये रिकॉर्ड
मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया था। वह ईशान किशन (126 गेंदे) के बाद वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। वह दोहरा शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई भी बने थे।
कैसा रहा था हेड का प्रदर्शन?
नवंबर में हेड ने 5 वनडे मैचों में 44 की प्रभावशाली औसत से 220 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक था। उन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में उपयोगी पारी खेली थी, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था। हेड ने सेमीफाइनल में 48 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी। फाइनल में उन्होंने भारत के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक (137) लगाया था।
नामित हुई महिला खिलाड़ियों का कैसा रहा था प्रदर्शन?
महिलाओं में बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर और फरगाना हक नामित हुई हैं। उनके अलावा पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सादिया इकबाल नामांकित होने वाली तीसरी खिलाड़ी रही। नाहिदा ने पिछले महीने पाकिस्तान के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 7 विकेट लिए थे। उनकी साथी खिलाड़ी फरगाना ने उसी सीरीज में 36.66 की औसत से 110 रन बनाए थे। पाकिस्तान की सादिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 2.58 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए थे।