ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जून महीने के लिए नामांकित हुए रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को नामांकित किया है। उन्होंने हाल ही में खेले गए टी-20 विश्व कप 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उनके अलावा अफगानिस्तान रहमानुल्लाह गुरबाज भी नामित हुए हैं। महिला खिलाड़ियों में भारत की स्मृति मंधाना, इंग्लैंड की मैया बौशियर और श्रीलंका की विशमी गुणरत्ने को नामांकित किया गया है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय थे रोहित
रोहित टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 8 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 257 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 156.70 की रही। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा था। इस विश्व कप में उनसे ज्यादा रन सिर्फ गुरबाज (281) ने बनाए थे। रोहित को छोड़ इस विश्व कप में भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज 200 रन भी नहीं बना पाया।
बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर
जून में हुई टी-20 विश्व कप में बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए। उनके अलावा एनरिक नोर्खिया ने भी टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके। सबसे ज्यादा 17-17 विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी और अर्शदीप सिंह ने अपने नाम किए।
गुरबाज के प्रदर्शन पर एक नजर
गुरबाज टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी टीम पहली बार किसी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने 8 मैच खेले और इसकी 8 पारियों में 35.12 की औसत और 124.33 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शानदार अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा। वह 2 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे।
ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
जून में मंधाना ने लगातार 2 वनडे मुकाबले में शतक (117 और 136) लगाए। तीसरे वनडे में भी उनके बल्ले से 90 रन निकले थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 149 रन की पारी खेली थी। बौशियर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 67 और दूसरे वनडे में 100* रन की पारी खेली थी। गुणरत्ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 40, 50 और 44 के स्कोर बनाए थे। टी-20 में उन्होंने 35 और 24 रन बनाए।