ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: नवंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने जीता पुरस्कार
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ट्रेविस हेड को नवंबर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। उन्होने अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। महिलाओं में ये पुरस्कार बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर को मिला है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नवंबर में जोरदार रहा था हेड का प्रदर्शन
नवंबर में हेड ने 5 वनडे मैचों में 44 की प्रभावशाली औसत से 220 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक था। उन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में उपयोगी पारी खेली थी, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था। हेड ने सेमीफाइनल में 48 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी। फाइनल में उन्होंने भारत के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक (137) लगाया था।
विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने थे हेड
हेड वनडे विश्व कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले में शतक जमाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने थे। वह पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने थे। इन बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975), विव रिचर्ड्स (बनाम इंग्लैंड, 1979), श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1996) और महेला जयवर्धने (बनाम भारत, 2011) खिताबी मुकाबले में शतक जड़ चुके हैं।
हेड ने अपने साथी खिलाड़ियों को दिया सम्मान का श्रेय
हेड ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने के बाद अपनी खुशी व्यक्ति की और इस सम्मान का श्रेय अपने साथी खिलाड़ियों को दिया है। ICC के मुताबिक, उन्होंने कहा, "यह टीम के लिए अविश्वसनीय 12 महीने रहे हैं जिसका हिस्सा बनना वास्तव में सौभाग्य की बात है। जिस तरह से हमने भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और फिर विश्व कप में खेला, उसका श्रेय पैट कमिंस और स्टाफ को जाता है।"
नवंबर में कैसा रहा था शमी और मैक्सवेल का प्रदर्शन?
शमी ने नवंबर में सिर्फ 5 वनडे मैच खेले, जिसमें 12.06 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। मैक्सवेल ने पिछले महीने अपने 3 वनडे मैचों में 152.23 की स्ट्राइक रेट और 204 की औसत से 204 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट भी लिए। इसके बाद भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने 207.14 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए थे।
'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने वाली पहली बांग्लादेशी महिला बनी नाहिदा
नाहिदा अख्तर ने अपनी साथी खिलाड़ी फरगाना हक और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सादिया इकबाल को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया। नाहिदा ने पिछले महीने पाकिस्तान के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 7 विकेट लिए थे। उनकी साथी खिलाड़ी फरगाना ने उसी सीरीज में 36.66 की औसत से 110 रन बनाए थे। पाकिस्तान की सादिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 2.58 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए थे।