ICC वनडे रैंकिंग: कोहली दूसरे पायदान पर बरकरार, श्रीलंका के परेरा और चमीरा को हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा और दुष्मंथा चमीरा को जबरदस्त फायदा पंहुचा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन किया था। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। एक नजर डालते हैं खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग्स पर।
चमीरा ने लगाई बड़ी छलांग
चमीरा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 5/16 गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम में तीन विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने मेहदी हसन और तस्कीन अहमद को आउट करके अपने वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया था। चमीरा ने गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में 27 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई है और वह अब 33वें पायदान पर आ गए हैं।
परेरा ने हासिल किया 42वां पायदान
परेरा ने तीसरे वनडे में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया। उन्होने 122 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का छठा शतक था। श्रीलंका ने यह मैच 97 रनों से जीता था। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वह अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 42वें पायदान पर आ गए हैं। उन्हें कुल 13 स्थान का फायदा हुआ है।
बाबर हैं शीर्ष पर बरकरार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। आजम के पास 865 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली 857 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 825 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के संयुक्त रूप से सबसे अधिक दो-दो बल्लेबाज शामिल हैं।
बोल्ट हैं टॉप रैंक वाले गेंदबाज
टॉप-10 में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। 690 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ बुमराह पांचवें स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। बोल्ट के अलावा मैट हेनरी टॉप-10 में शामिल अन्य कीवी गेंदबाज हैं। वह 691 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवे पायदान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के दो-दो गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं।