Page Loader
ICC वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा 
शुभमन गिल और रोहित शर्मा को रैंकिग में शानदार फायदा हुआ है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा 

Sep 13, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी शीर्ष-10 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। कोहली 8वें स्थान पर हैं और रोहित को 1 स्थान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

फायदा

इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा 

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल को भी 3 स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 37वें नंबर पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे डेविड वॉर्नर 739 रेटिंग अंक के साथ नंबर-4 पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह छठे स्थान पर थे। शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को 2 स्थान का फायदा हुआ है और यह खिलाड़ी अब 22वें स्थान पर आ गया है।

रिकॉर्ड

ये बड़ी उपलब्धि भारतीय बल्लेबाजों ने की अपने नाम 

ICC के अनुसार पिछले लगभग 4 साल में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शामिल हुए हैं। साल 2019 की शुरुआत में आखिरी बार यह हुआ था, जब भारत के 3 बल्लेबाज शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शामिल हुए थे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रोहित और कोहली इसका हिस्सा थे। शिखर अभी टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह शुभमन सलामी बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एशिया कप में रोहित, शुभमन और कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित लगातार 3 मुकाबलों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। कोहली के नाम पाकिस्तान के खिलाफ शतक है। शुभमन ने भी नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

गेंदबाज

गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों को हुआ बड़ा फायदा 

गेंदबाजी की बात करें तो एशिया कप में 9 विकेट ले चुके कुलदीप यादव को 1 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद सिराज 643 रेटिंग अंक के साथ 9वें स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट को 1 स्थान का फायदा हुआ है और वह 666 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह भी 2 स्थान के फायदे के साथ 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या को अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम 

एशिया कप क्रिकेट में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन कर रहे भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को वनडे रैकिंग में फायदा हुआ है। वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में 1 स्थान का छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अंक 237 हो गई है। पहले स्थान पर शाकिब अल हसन बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अंक 363 है। हार्दिक के अलावा शीर्ष-10 ऑलराउंडर में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

मंथ

बाबर आजम बने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' 

ICC ने अगस्त महीने के लिए बाबर को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। वह तीसरी बार यह सम्मान हासिल करने में सफल हुए हैं। उन्होंने अगस्त महीने में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते 2 अर्धशतक लगाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान सीरीज में 3-0 से एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा था। उन्होंने उस सीरीज में 113 रन बनाए थे।