ICC रैंकिंग: वनडे में शुभमन गिल ने लगाई बड़ी छलांग, टेस्ट में रबाडा को हुआ फायदा
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में हुआ है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिल ने 45 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-10 में बने हुए हैं। आइए इस बीच ताजा वनडे रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ गिल ने किया कमाल
गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सम्पन्न हुई वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक 245 रन बनाए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। गिल ने पहले वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 33 रनों की पारी खेली थी। वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (130) दर्ज किया था।
ऐसी है शीर्ष बल्लेबाजों की स्थिति
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना शीर्ष का स्थान मजबूती से बरकरार रखा है। उनके 890 रेटिंग अंक हैं। उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः दक्षिण अफ्रीका के वैन डेर डुसेन और क्विंटन डिकॉक हैं। अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली पांचवे स्थान पर हैं और शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय हैं। उनके बाद रोहित छठे स्थान पर हैं। इन दोनों के अलावा कोई भारतीय टॉप-10 में शामिल नहीं हैं।
बोल्ट हैं शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज
गेंदबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 697 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह 662 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके ठीक बाद शाहीन अफरीदी हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में बुमराह इकलौते भारतीय हैं।
टेस्ट में रबाडा तीसरे स्थान पर पहुंचे
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में कुल सात विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा को दो पायदान का फायदा पहुंचा है और वह अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। रबाडा के अब 836 रेटिंग अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (891) टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं भारत के रविचंद्रन अश्विन (842) दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन के अलावा बुमराह (पांचवे) टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय हैं।