ICC रैंकिंग: वनडे में शीर्ष पर बरकरार बाबर, टी-20 में सैंटनर को हुआ फायदा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। बाबर ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में 74 रनों की पारी खेली थी। उनके सलामी जोड़ीदार इमाम-उल-हक दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमशः पांचवे और छठे स्थान पर हैं। ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
बाबर ने पूरे किए अपने 4,500 रन
बाबर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और नीदरलैंड के खिलाफ 85 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। यह वनडे क्रिकेट में बाबर का 20वां अर्धशतक था। इस बीच उन्होंने 4,500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है और वह यह आंकड़ा पार करने वाले 15वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के अब 59.42 की औसत से 4,516 रन हो गए हैं।
वनडे रैंकिंग में शाहीन अफरीदी को हुआ दो स्थानों का नुकसान
गेंदबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में शाहीन अफरीदी दो पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने एक-एक स्थान की बढ़त के साथ क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 697 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद भारत के जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके 682 रेटिंग अंक हैं।
टी-20 रैंकिंग में भी शीर्ष बल्लेबाज हैं बाबर
बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में बाबर शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके 818 रेटिंग अंक हैं। भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव 805 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वह मोहम्मद रिजवान, एडेन मार्कराम और डेविड मलान क्रमशः अगले तीन स्थानों पर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे एक स्थान की बढ़त के साथ सातवें (683) स्थान पर पहुंच गए हैं। रस्सी वैन डर डुसेन को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर है।
टी-20 में मिचेल सैंटनर ने टॉप-10 में प्रवेश किया
मिचेल सैंटनर गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में नौ पायदान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीन टी-20 मैचों में कुल छह विकेट लिए थे। उनके अब 651 रेटिंग अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 792 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर कायम हैं। टॉप-10 में भारत से सिर्फ भुवनेश्वर कुमार हैं। वह 644 रेटिंग अंको के साथ 10वें स्थान पर मौजूद हैं।