ICC वनडे रैंकिंग: विराट कोहली शीर्ष बल्लेबाजों में नंबर-4 पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
क्या है खबर?
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।
1 पायदान के छलांग के साथ यह खिलाड़ी चौथे स्थान पर आ गया है। शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का घाटा हुआ है और वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कोहली की पारी
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 98 गेंदों का सामना किया और 84 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 85.71 की रही।
कोहली ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान इतिहास रच दिया। दरअसल, वह ICC के नॉकआउट मैचों में (सभी प्रारूप में) 1,000 रन का आंकड़ा छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज भी बने।
अफगानिस्तान
अजमतुल्लाह उमरजई दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का प्रदर्शन कमाल का रहा था।
वह अब वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। 296 रेटिंग अंक के साथ वह पहले स्थान पर हैं।
उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को पछाड़ा है जो अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को 17 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब इस सूची में 13वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों को हुआ बड़ा फायदा
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी। इससे उनको रैंकिंग में 13 पायदान का फायदा हुआ है। अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
श्रेयस अय्यर ने 1 पायदान की छलांग लगाई है और वह 8वें स्थान पर आ गए हैं।
वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टीव स्मिथ ने 6 पायदान की छलांग लगाई थी और वह 16वें स्थान पर आ गए थे।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
तेज गेंदबाज मैट हेनरी बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षाना और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के केशव महाराज हैं।
तीक्षाना पहले स्थान पर और महाराज दूसरे स्थान पर हैं।
मोहम्मद शमी को 3 पायदान का फायदा हुआ है और वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव के खराब फॉर्म के कारण उन्हें 3 पायदान का घाटा हुआ है। वह छठे स्थान पर हैं।