ICC ने वनिंदु हसरंगा को चुना प्लेयर ऑफ द मंथ, जानिए उनके आंकड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का खिताब श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को दिया है। उनके अलावा ICC ने जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी नामित किया था। हसरंगा ने विश्व कप क्वालीफायर 2023 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ उन्होंने वनडे विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया था।
हसरंगा ने लगातार 3 मुकाबले में लिए थे 5 विकेट हॉल
हसरंगा ने जून महीने में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्व कप क्वालीफायर के 7 मैच में 12.91 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी की और 22 विकेट झटके। उन्होंने लगातार 3 मुकाबलों में 5 विकेट हॉल लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/24 का रहा। हसरंगा ने टूर्नामेंट में 5.15 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम, ओमान क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे।
कैसा रहा है हसरंगा का वनडे करियर?
हसरंगा ने अपना पहला वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2020 में खेला था। उन्होंने अब तक 48 मैच खेले हैं और 28.77 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/24 का रहा है। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। बल्लेबाजी की बात करें तो हसरंगा ने 48 मैच में 23.77 की औसत से 832 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं।
"मैं इस पुरस्कार से बेहद खुश हूं"
हसरंगा ने प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार पाने के बाद कहा, "मैं इस पुरस्कार से बेहद खुश हूं और यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जब हमने भारत में क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाई। ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" विश्व कप क्वालीफायर में हसरंगा के साथी गेंदबाज महेश तीक्षणा दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 21 विकेट लिए थे।
फाइनल में श्रीलंका ने दर्ज की थी आसान जीत
विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (43), सहान अराचिगे (57) और चरित असलंका (36) की अच्छी पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। जवाब में खराब शुरुआत करने वाली नीदरलैंड ने 49 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में मैक्स ओडॉड (33) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था। तीक्षणा ने 4 विकेट और हसरंगा ने 2 विकेट झटके थे।