
ICC ने लॉन्च किया टी-20 विश्व का ऑफिशियल एंथम, एनिमेटेड अवतार में दिखे स्टार क्रिकेटर्स
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को आगामी टी-20 विश्व कप का ऑफिशियल एंथम लॉन्च किया है। इसे Live The Game नाम दिया गया है। इस एंथम में विराट कोहली, किरोन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल और राशिद खान के एनिमेशन वाले अवतारों को दिखाया गया है।
एंथम को मशहूर भारतीय म्यूजिक डॉयरेक्टर अमित त्रिवेदी ने बनाया है। यूट्यूब पर इसे एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
आइए जानते हैं एंथम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
एंथम
वीडियो में फैंस और लीडिंग क्रिकेटर्स दिखाई दिए नजर
इस एनिमेटेड फिल्म में पूरी दुनिया के क्रिकेट के युवा फैंस को शामिल किया गया है और उन्हें टी-20 क्रिकेट से जुड़ा दिखाया गया है। अवतार के रूप में दिखाए गए खिलाड़ियों को विराट कोहली लीड करते दिखाए गए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैक्सवेल और अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान भी उनका साथ देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत जमैका से हुई है।
जानकारी
एंथम से जुड़ी जरूरी बातें
एंथम को ICC के ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। इस फिल्म को ICC, स्टार स्पोर्ट्स और BCCI के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखा जा सकता है।
ANI के मुताबिक इस फिल्म में एक नई ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 3D और 2D दोनों इफेक्ट दिखाती है। फाइनल वर्जन को सामने लाने के लिए लगभग 40 लोगों की टीम काम कर रही थी।
राउंड-1
17 अक्टूबर से शुरु होंगे राउंड-1 के मुकाबले
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड-1 के ग्रुप B के मुकाबले से होगी। ग्रुप-B की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश शाम के मैच में भिड़ेंगी। दूसरी तरफ ग्रुप-A में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया अगले दिन अबू धाबी में भिड़ेंगी।
राउंड-1 के मैच 22 अक्टूबर तक चलेंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में आगे बढ़ेंगी।
सुपर-12
सुपर-12 से जुड़ी अहम बातें
सुपर 12 में कुल 30 मैच खेले जाने हैं जिनकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होनी है। इस दौरान 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप-1 के सुपर-12 चरण का समापन 6 नवंबर को होगा।
ग्रुप-2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़े मुकाबले से होगी। ग्रुप-2 के सुपर-12 चरण का समापन 8 नवंबर को होगा। सुपर-12 के मुकाबले UAE के तीन मैदानों में खेले जाएंगे।