ICC ने शुरू किया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, पांच भारतीय खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड्स की शुरुआत की है। इस पुरस्कार के लिए ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज समेत पांच भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। ICC ने बताया है कि ये अवार्ड हर महीने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (सभी प्रारूपों को मिलाकर) करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को पूरे साल भर दिया जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ये पांच भारतीय खिलाड़ी हुए हैं नॉमिनेट
सिराज और पंत के अलावा अनुभवी स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज टी नटराजन और युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को इस महीने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर टीम को 2-1 से टेस्ट सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। नटराजन, सुंदर और सिराज ने तो अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ही किया था।
रूट, स्मिथ समेत ये विदेशी खिलाड़ी हुए हैं नॉमिनेट
जनवरी के पुरस्कार के लिए नामित अन्य खिलाड़ियों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, दक्षिण अफ्रीका के नादिन डी किलक, मारिजान कप्प और पाकिस्तान की निदा डार हैं। हाल ही में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया था और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाया था। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था।
यह अवार्ड प्रशंसको से जुड़ने का तरीका है- ICC
ICC ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। ICC के जनरल मैनेजर ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "ICC प्लेयर ऑफ द मंथ खेल के प्रशंसकों से जुड़ने और उसके माध्यम से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका है। यह हम सभी को पुरुष और महिला क्रिकेटरों द्वारा मैदान पर किए विश्व स्तर के प्रदर्शन का आभार व्यक्त करने का मौका देता है।"
ऐसे चुना जाएगा 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को नामित किया जाएगा। एक स्वतंत्र ICC वोटिंग एकेडमी इस अवॉर्ड के लिए सही खिलाड़ियों का चयन करेगी, जिसमें पूर्व क्रिकेटर, ब्रॉडकास्टर और दुनियाभर के पत्रकार शामिल होंगे। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होगी, जो कि ICC वोटिंग एकेडमी और फैंस द्वारा की जा सकेगी। विजेताओं की घोषणा ICC के डिजिटल चैनलों पर महीने के हर दूसरे सोमवार को की जाएगी।