
ICC ने पाकिस्तान को दिया झटका, मैच रैफरी को हटाने की PCB की मांग खारिज
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा झटका दिया है। ICC ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की PCB की मांग को खारिज कर दिया है। ICC ने मामले की जांच के बाद PCB को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। दरअसल, PCB के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक सहित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कुछ अधिकारियों को पहले से पता था कि दोनों कप्तानों में हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं है।
मांग
PCB अध्यक्ष नकवी ने की थी मांग
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को ICC से भारत-पाकिस्तान मैच में नियुक्त मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के शेष मुकाबलों से हटाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय दोनों कप्तानों से पारंपरिक रूप से हाथ न मिलाने का अनुरोध करते हुए आचार संहिता और MCC के क्रिकेट की भावना से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, ICC ने जांच के बाद अब इस मांग को खारिज कर दिया है।
जानकारी
PCB ने दी थी टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी
रिपोर्ट के अुनसार, PCB ने ICC को लिखे अपने पत्र में कहा था कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाता है तो वे अपनी टीम को टूर्नामेंट से हटा लेंगे। हालांकि, अब PCB ने टीम को UAE में ही रखने का फैसला किया है।
पृष्ठभूमि
क्या था पूरा मामला?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से न तो मैच की शुरुआत में और न ही अंत में हाथ मिलाया। टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान आघा सलमान से हाथ नहीं मिलाया था। टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्यकुमार और सलमान ने हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना से पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज हो गए और सलमान ने नाराजगी जताते हुए मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह का बहिष्कार किया।