भारतीय टीम को बांग्लादेश से मिली हार के बाद एक और झटका, ICC ने लगाया जुर्माना
भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद एक और झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने धीमी ओवर गति को लेकर पूरी टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। ICC के यह कार्रवाई धीमी ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत की है। भारतीय टीम समय पर ओवर करने में नाकाम रही थी और चार ओवर पीछे थी। हर ओवर के लिए 20 प्रतिशत फीस काटी जाएगी।
ICC ने अपने बयान में क्या कहा?
ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कप्तान रोहित शर्मा ने धीमी ओवर गति की गलती मानकर प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली है। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। बयान के अनुसार, मैदानी अंपायर माइकल गफ और तनवीर अहमद, थर्ड अंपायर शरफुदोला इबने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने धीमी ओवर गति की शिकायत की थी। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पाया कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंके थे।
क्या होती है धीमी ओवर गति?
ICC ने हर घंटे में फेंके जाने वाले ओवरों की संख्या निर्धारित कर रखी है। अगर कोई टीम निर्धारित ओवर नहीं फेंकती है तो उसे धीमी ओवर गति या स्लो ओवर रेट कहा जाता है। ICC के नियमानुसार, गेंदबाजी करने वाली टीम को वनडे में हर घंटे 14.11 और टी-20 में 14.28 ओवर फेंकने होते हैं। ऐसे में वनडे में 50 ओवर के लिए 3.5 घंटे और टी-20 में एक पारी के लिए 1.25 घंटे का समय दिया जाता है।
भारत को पहले मैच में मिली थी हार
पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में 186 रन बनाए थे। इसमें केएल राहुल ने सबसे अधिक 73 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हुसैन ने चार विकेट झटके थे। जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 46 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। मेहदी हसन ने 38 रन बनाए थे।
बुधवार को खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। ये भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। अगर रोहित शर्मा की टीम यह मैच हारती है तो सीरीज भी उनके हाथ से चली जाएगी। भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। वहीं, मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर किया जाएगा। दूसरा मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था।