
ICC ने सूर्यकुमार यादव पर भी लगाया जुर्माना, पहलगाम आतंकी हमले पर की थी टिप्पणी
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहे। ग्रुप मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया था। अब उन्हें ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने निर्णय लिया कि उनके बयान, जिनमें दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव का अप्रत्यक्ष उल्लेख था। अनुशासन की सीमा पार करते हैं। उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
निर्दोश
सूर्यकुमार ने खुद को बताया था निर्दोष
इससे पहले सूर्यकुमार ने सुनवाई में खुद के बेगुनाह होने की दलील दी थी, लेकिन ICC ने उसे स्वीकार नहीं किया और उनके बयान को आचार सहिंता का उल्लंघन मान लिया। बता दें कि सूर्यकुमार ने एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मिली 7 विकेट की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी को समर्पित किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है।
अपील
भारत ने की अपील
भारत ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी है। टीम प्रबंधन का मानना है कि सूर्यकुमार की कोई गलती नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से शिकायत की थी कि मैच के बाद सूर्यकुमार द्वारा प्रस्तुति समारोह और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान ICC के उस नियम का उल्लंघन हैं, जिसमें खिलाड़ियों को राजनीतिक संदेश देने से बचने का निर्देश है। PCB उनके बयान को सीधे तौर पर राजनीतिक संदेश की श्रेणी में बताया था।
सख्त
पहले भी ICC कर चुकी है कार्रवाई
ICC की मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा राजनीतिक बयानबाजी करने के खिलाफ सख्त नीति रही है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में गाजा समर्थक संदेशों वाले जूते पहनने की अनुमति न मिलने पर काली पट्टी पहनने के लिए फटकार लगाई गई थी। इसी तरह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को 2014 में ICC ने 'फिलिस्तीन को आजाद करो' लिखे कलाई बैंड पहनने से प्रतिबंधित कर दिया था।
जुर्माना
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लगी फटकार
हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान ने भी उस मैच के दौरान भड़काऊ इशारे किए थे। दोनों को लेवल-1 उल्लंघन का दोषी पाया गया है। रऊफ पर मैदान पर विमान दुर्घटना का इशारा करने के उनके उत्तेजित व्यवहार के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। फरहान ने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर गोलीबारी करने जैसा इशारा किया था। उन्हें भी कड़ी फटकार लगाई गई है उन पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया गया है।